सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क लगाने पर भी अनिवार्य रूप से करें अमल : अमित किशोर

 

देवरिया।  वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है, इस बीमारी का आज तक कोई उपचार नहीं मिल पाया है केवल सोशल डिस्टेन्सिंग अपना कर स्वयं और अपने परिवार को इस बीमारी से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा बहुत जरुरी होने पर यदि कोई भी जनमानस घर से एक भी कदम बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें ताकि स्वयं स्वस्थ रहकर परिवार को भी स्वस्थ रख सकें।


उक्त विचार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने जनपद वासियों से अपील की है कि जन-जन के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए वे लाॅकडाउन का पालन अवश्य करें और घर के बाहर कदापि न निकलें। खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित एवं स्वस्थ रखें। इससे निश्चित ही इस बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षा मिलेगी और इससे निश्चित ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना पूरी होगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपदवासियों को रोज मर्रा के सामग्रियों की पूर्ति के लिए जिले में रोस्टर के हिसाब से चयनित दुकानें खोली जा रही है। 


जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद का कोई भी पात्र गरीब भूखा न रहने पावे इसके लिए सरकार आदेशानुसार जिले में श्रम विभाग से पंजीकृत अन्त्योदय, मनरेगा एवं घुमन्तु प्रकृति के लोगों को निःशुल्क खाद्यान मुहैया कराया गया।


जिलाधिकारी ने बताया है कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीब असहाय एवं निराश्रित लोगों को भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में 14 दिन क्वारंटाइन पूर्ण कर चुके व्यक्तियों को 15 दिनों का खाद्यान पैक उपलब्ध करा दिया जा रहा है। अवशेष व्यक्तियों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही है।