उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की वार्ता



लखनऊ 15 मई 2020। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों तथा जाने-माने व प्रसिद्ध चिकित्सकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की तथा करोना संकट काल में करोना से लड़ने के लिए उनके सुझाव भी लिए और आश्वस्त किया कि चिकित्सको द्वारा जो सुझाव दिए  गये है उनका संज्ञान लिया जाएगा और सार्थक व सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने नर्सिंग होम एसोसिएशन, आई एम ए आयुष संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  प्रयागराज की अध्यक्ष राधारानी गोयल प्रयागराज नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सक्सेना, डॉ अनिल शुक्ला, डॉ नीरा  डॉक्टर आलोक मिश्रा ,डॉ वी वीअग्रवाल, डॉक्टर सचिन, डॉक्टर एसके राय (आयुर्वेदाचार्य ), ज्योति अग्रवाल, आर के कादरी, आरके वर्मा, डा प्रकाश खेतान आदि से वार्ता करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव लिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकटकाल में फ्रंटलाइन के करोना वारियर्स द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आपकी शक्ति का उपयोग होता रहे और प्रयागराज की गरिमा के अनुरूप आपका  सम्मान बढ़ता रहे। सरकार आपके साथ खड़ीहै। उन्होंने कहा की प्राइवेट नर्सिंग होम व डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाने के बारे में कोई न कोई सकारात्मक निर्णय विचार विमर्श के बाद लिया जा सकेगा। कहा कि प्रयागराज तीर्थराज ही नहीं है ,बल्कि  चिकित्सा के क्षेत्र में भी प्रयागराज बहुत बढ़ा स्थान है। आप सबके कार्य अभिनंदनीय हैं।