आज जहां कारोना की वजह से देश में मजदुरो की हालात बिगड़ गयी है वही एक मई मजदुर दिवस के रुप में मनाया जा रहा है हम सब को समाज के गरीब तबके के मजदुरो को सेवा व सहयोग कर राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान बढाना चाहिए इतिहास में पहली बार देखा गया की मजदुर दिवस पर देश मे लाक डाउन है मजदुर मजबुर दिख रहा है बेरोजगारी की मार झेलकर देश हित मे लाक डाउन का पालन कर मजदुर अपना काम छोड़ कर घरो मे रहने को मजबुर है। मजदुर दिवस को पुँह लाक डाउन सरकार 17 मई तक देश हित मे बढा दिया है। गरीब मध्यम परिवार अपने जीविका को लेकर चिंतित है वही व्यवसाय पूर्ण रुप से प्रभावित है देश की अर्थव्यवस्था के लिये यह एक महत्वपूर्ण बिषय है। मजदुरो किसानो व्यवसायी के प्रति सरकार मदद के लिये अपने हाथ आगे बढाकर सहयोग करे व्यापार बढाने के लिये कर्ज माफी व ऋण उपलब्ध कराये जिससे व्यापारी समाज अपने जीवन को पूँह पटरी पर लाकर व्यापार कर सके।
विश्व में एक मई 2020 देश के इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा : शिवाकान्त तिवारी