यूपी से भी उठी सनी गुप्ता के हत्यारो को फाँसी देने की मांग


*मातृ दिवस पर काली पट्टी बांध जताया विरोध*


*पीड़ित परिवार पर दर्ज फर्जी मुकदमा हटवाने के साथ 50 लाख का मुआवजा दे सरकार।*


बरहज,देवरिया । बिहार राज्य पटना के सनी गुप्ता के हत्यारों को फाँसी देने , व  पटेल नगर निवासी अशोक निषाद की संदिग्ध मृत्यु की जांच, दोषियों पर कठोर कार्यवाही एवं उक्त दोनों पीड़ित परिजनों को नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मद्धेशिया समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुवे उक्त निर्मम हत्या पर मातृ दिवस पर  काली पट्टी बांध कर आक्रोश व्यक्त करते हुवे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग किया।
भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाउपाध्यक्ष व मद्धेशिया समाज की नेत्री सविता गुप्ता ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान प्रशासन का सहयोग करने का खामियाजा सनी गुप्ता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी,दिन दहाड़े विशेष वर्ग के उपद्रवियों ने घर के सामने हत्या कर दी और उनके शव यात्रा पर भी पथराव करके मानवता को शर्मसार कर दिया बावजूद मुकामी पुलिस उपद्रवियों पर कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित परिजनो पर ही लॉक डाउन का मुकदमा दर्ज कर दिया जो काफी निंदनीय है ऐसे में उक्त घटना की सीबीआई जांच कराकर हत्यारों को फाँसी दी जाय। भाजपा नगर मंत्री अनीता निषाद ने कहा कि सनी गुप्ता के हत्यारों व उपद्रवियों पर त्वरित कार्यवाही के साथ साथ पटेलनगर निवासी अशोक निषाद की संदिग्ध मृत्यु की जाँच कराते हुवे दोषियों को सजा दी जय व उक्त दोनों पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी व पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई जाय इस दौरान इन्द्रावती निषाद, सुशीला देवी, बेईली देवी, गुड्डी देवी, दुर्गावती देवी, विमला गोंड़, सुमिंत्रा देवी, विमला निषाद, अतवारी देवी आदि उपस्थित रहीं।