बड़हलगंज मे भाजपा नेता ने कराया सेनेटाइजर का छिड़काव



नगर पंचायत बड़हलगंज मैं करो ना कि वैश्विक महामारी बढ़ने के कारण लगातार शिकायत करने के बाद सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू किया गया है भ्राजपा नेता श्री राजकुमार जायसवाल भाजपा नेता उत्तर प्रदेश जयसवाल सर्व वर्गीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने खुद कर्मचारियों के साथ लगकर प्रत्येक मकानों पर सैनिटाइजर करवाया  और जो बचे हैं उनको भी करवाने का आश्वासन दिया ।  कोरोना वैश्विक महामारी यह कोई रोग नहीं है इसका सबसे सफल इलाज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क सदैव पानी रहे हाथों को सदैव साफ करते रहें और सैनिटाइजर का प्रयोग सदैव करें स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा जो भी कहा जाता है उस पर जनता से निवेदन है कि उसका पालन करें घर से बाहर मत निकलना बहुत अगर जरूरी काम है तो तभी आप निकले नहीं तो अपने जीवन की रक्षा आप खुद कर सकते हैं अपने परिवार की जीवन की रक्षा आपको करनी है इसलिए सदैव अपने को बचाने का कार्य करें अपने मोहल्ले की रक्षा करना प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी है श्री जायसवाल ने बताया कि मैं निरंतर प्रत्येक मनुष्य के लिए लगा हूं और सदैव लगा रहूंगा मैं अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं कि इस महामारी में अपने जान की बाजी लगाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं।


शिवाकान्‍त तिवारी