सलेमपुर, देवरिया। चीन के सैनिकों के साथ हुए झड़प में वीरता के साथ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि जवानों की कुर्बानी व्यर्थ ना जाने पाये। चीन को उसी के भाषा में जबाब देना जरूरी है ।पूरा देश जवानों और सरकार के साथ खड़ा है ।
जिला महासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि चीन हमेशा भारत के साथ छल किया है ।भारतीय सैनिकों ने जिस बहादुरी के साथ लड़कर अपनी जान दी है ,उस पर पूरे देश को गर्व हैं । जिला सचिव संजय गुप्ता ने कहा कि सैनिको के लिए देश का हर नागरिक तन, मन और धन के साथ खड़ा है, उनका हौसला हम कम नहीं होने देंगे ।
अंत मे घायल जवानों के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की गई।श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में भागीरथी प्रसाद, मोहन प्रसाद, मोहित पांडेय, लाल साहब यादव ,अशोक मद्देशिया, प्रेमचन्द वर्मा, चुन्नू श्रीवास्तव, शीत कुमार मिश्र, अजय शुक्ला डॉ याहिया अंजुम, परमानंद प्रसाद, शैलेष दूबे, दयाशंकर यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, आजाद अहमद , वीरेंद्र गुप्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।