सलेमपुर, देवरिया। कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन गांवो में बढ़ती जा रही है।तेजी से फैल रहे संक्रमण से लोगो मे भय का वातावरण बना हुआ है।
जिले में सेंट्रल एकेडमी कोविड 19 अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात बैतालपुर ब्लाक के स्टाफ नर्स सहित 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 201 हो गई है। जिसमे 139 मरीज ठीक हो चुके है और 4 की मौत हो चुकी है .वर्तमान में कुल जिले में 54 एक्टिव केस है . इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ आलोक कुमार पांडेय ने की है।उन्होंने बताया कि सलेमपुर के अहिरौली लाल गांव निवासी 21 वर्षीय युवक हरियाणा से 21 जून को ट्रेन से देवरिया आया। देवरिया से बस से सलेमपुर पहुंचा। यह से पैदल घर गया। इसके साथ गांव के अभिराज व आनंद आए हैं। संक्रमित के परिवार में छह लोग हैं।सलेमपुर के परान छपरा का 23 वर्षीय युवक मुजफ्फरनगर शुगर मिल में काम करता है। 11 जून को बस से सलेमपुर आया। बस में कंपनी के 31 लोग सवार थे। घर आने के बाद सांस लेने में दिक्कत हुई तो इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
देसही देवरिया का 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित सैंपलिंग करने के बाद अपने घर पर रह रहे थे। कोविड अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी सहम गए है। सभी का सैंपल जांच के लिए भेज गया। इसी के साथ शाम में चार और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमे एक भलुवनी ,एक गौरीकुंड कला , एक भाटपार रानी और एक सिमरौना में मरीज पाए गये है . सबको जिले में बनाए गये कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
_संकृत्यायन रवीश पाण्डेय_