गणित की कसौटी : रवीश पाण्डेय


भौतिक विज्ञान की गिनती से देखें तो 1कोरोना वाइरस का वजन 0.85 एटोग्राम है यानी की =0.00000000000000000085 ग्राम एक संक्रमित मनुष्य में वायरस की संख्या कम से कम 70 अरब होती है तब उसका रिपोर्ट पाॅजिटिव हो सकता है
70 अरब वायरस का वजन = 0.0000005 ग्राम होता है आज तक पुरी दुनिया में 40 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं इन सबके कोरोना वाइरस को इकट्ठा करें तो टोटल वजन 2ग्राम होता है इस 2ग्राम ने पूरी दुनिया को पकड़ के रखा है और दुनिया मे अरबों रुपए का नुकसान किया और इतना डर ये सिर्फ 2ग्राम ने किया है


दूसरी तरफ इस 2ग्राम कण के कारण पृथ्वी का पूरा वातावरण रिसेट हो गया मनुष्य के द्वारा बिगाड़ी हुई पृथ्वी को सही करने में प्रकृति को सिर्फ़ 2 ग्राम वजन के कण की जरूरत पड़ती हैं जिसके कारण दुनिया के सारे जीव खुशहाल हो जाते हैं, पृथ्वी जीने लायक बन जाती है। 


बस इतने से प्रकृति को और उसकी ताकत एवं सिद्धांत को समझें।