सलेमपुर, देवरिया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में सलेमपुर विधानसभा के बालेपुर ग्राम पंचायत के बहोरवा टोला में जरूरत मंदों के बीच भोजन का वितरण किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राजनीतिक द्वेषवश गिरफ्तार कर दिया गया की कांग्रेस का मजदूरों के सेवा का कार्यक्रम बंद हो जायेगा ।लेकिन यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा का कार्यक्रम लगातार चलाते हुए न्याय की लड़ाई लड़ेगे ।
कार्यक्रम में करीब 500 गरीबों के बीच भोजन पैकेट वितरण किया गया । भोजन वितरण में धर्मेंद्र पांडेय ,भरत मणि त्रिपाठी ,दीनदयाल प्रसाद,संजय गुप्ता ,इस्लाम खान ,जयराम उपाध्याय ,जयदीप त्रिपाठी ,दयाशंकर पति द्विवेदी ,उत्तेज मिश्र, अजय कुमार सिंह, बदरे आलम,प्रेमलाल भारती,विजय शेषर मल्ल रोशन ,पन्नलाल पाठक ,अब्दुल क़ादिर,आदि प्रमुख रूप से साथ थे ।
_संकृत्यायन रवीश पाण्डेय_