शादी की सालगिरह पर आर. एल .एकेडमी . सलेमपुर के प्रबंधक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने भाजपा के कार्यकर्ताओ को मास्क व साबुन वितरण कर अपने 11 वी वर्षगाठ शादी की सालगीरह को शान्दार तरीके से नये अंदाज मे मनाया। इस करोना माहमारी से मुक्त होने के लिए सुरक्षा की दृष्टी से सभी लोगो को जागरुक करने का कार्य किया जीससे कारोना से लड़ा जा सके भाजपा नेता बिनय तिवारी ने कहा की समाज मे नई दिशा समाजिक लोगो की प्रेरणा से मिलता है। हम सभी विद्यालय परीवार को शुभकामना देते हैं की उनकी सोच कारोना से बचने की और जागरुकता को लेकर है। उनके परीवार योगदान भाजपा मे निहित रहा है उनकी सोच आज स्वच्छ समाज के विकास के लिये है।
शिवाकान्त तिवारी