पत्रकार संघ बालू माफिया की धमकी से हुआ आक्रोशित


बालू माफिया की पत्रकार को धमकी पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।


क्षेत्र के बालू माफिया द्वारा पत्रकार को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की धमकी को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने गंभीरता से लेकर संबंधित थाने के थानाध्यक्ष से भेंट कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी से महासंघ आक्रोशित था। संस्था के जिलाध्यक्ष कमल पटेल की अगुवाई में संगठन के अनेक पत्रकार थानाध्यक्ष से मिले और आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।


मामला सीआईएसओ वेब चैनल के पत्रकार एवं भागलपुर प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह का है। योगी सरकार में भी बालू माफिया अपनी वाली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वे दिन रात सफेद भालू के खनन के उपरांत तस्करी करते नजर आ रहे हैं। जब इन बालू माफिया की काली करतूत भागलपुर प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे ट्रैक्टर से कुचल कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इसी को लेकर संगठन के प्रभारी जिला अध्यक्ष कमल पटेल, मणीन्द्र प्रसाद, सूर्य प्रकाश मणि, संदीप सिंह, दिलीप भारती विधान, विश्वेन्द्र प्रताप यादव, त्रिशूल तिवारी, दिलीप सिंह, आदि पत्रकार थानाध्यक्ष से मिले उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।


शिवाकान्‍त तिवारी