आज 21 जुन है जो पिता के दिवस के रुप में मनाया जाता है। ये दिन भारत मे महत्वपूर्ण है lक्योकी मनुष्य के जीवन की आधारशिला पिता है l युवा प्रधान प्रतिनिधी ग्राम शिवपुर गोला बाजार गोरखपुर के अविनास पांडेय ने कहा कि मेरे पिता स्वoअश्वनी पांडेय मेरे जीवन के भविष्य के रचनाकार थे आज उनकी कमी परीवार व उनके मित्रो को भी खलती है l मैं अपने पिता का एकलौंता पुत्र हूँ 15साल की उम्र मे मेरे पिता मेरा व मेरे परीवार का साथ छोड़ दिये लेकिन उनकी कमी परीवार मे हमेशा खलती रहेगी मैं उनका सपना हूँ मैने भी प्रण किया है की उनके आशिर्वाद के बल पर समाज की सेवा और नेक बिचार के साथ गरीबो की मदद करता रहुंगा l क्योकी मेरे पिता जी ग्राम प्रधान के साथ ही साथ समाजसेवी रहे उनकी किर्ती बनी रहे l उनका आशिर्वाद व उनकी कार्य शैली को अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करता रहुंगा पितृ दिवस पर शुभकामनाओ के साथ पिता के आशिर्वाद का आकांक्षी हूँ l चरण बन्दन के साथ पुँह नमन मेरा स्वीकार हो l
पिता जीवन का आधार इसलिये पितृ दिवस मनाया जाता है - अविनास पांडेय