प्रकृति के गर्भ से निकला दुर्लभ फूल : दिवाकर देव



सलेमपुर देवरिया लार रोड के समीप भिटहाँ के लिटिल ऐन्जिल्स स्कूल मे एक अजीब पौधा कौतुहल का केन्द्र बन गया है ।  पता नहीं लाक डाउन का असर है या कुछ और यह अजीब फूल लिटिल ऐन्जिल्स स्कूल परिसर में निकला है ।किसी ने इसे लगाया नहीं पता नहीं किस युग से धरती की गोद में समाया था। इसके बारे मे अगर किसी को जानकारी हो तो कृपया बतायें ।इस फूल का उपरी हिस्सा लाल बीच वाला पीला और नीचे का हिस्सा हरा है ।
पता नहीं प्रकृति की गर्भ मे क्या क्या कबसे छिपा बैठा है जो परिस्थितियों के बदलते ही सामने आ जाता है।प्रकृति और प्रकृति के खेल निराले और अबूझ पहेलियों जैसे है, जिसको जानना और समझना बहुत मुश्किल है।