राज्य मंत्री नीरज शाही व सांसद कमलेश पासवान ने बरहज स्वास्थ्य केन्द्र किया निरीक्षण

👉🏻 अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे मशीन की होगी व्यवस्था:- *कमलेश पासवान*
👉🏻 स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको की कमिया दूर होगी :- *नीरज शाही*
👉🏻प्रभारी चिकित्साधिकारी ने दस सूत्री मांग सौपी


बरहज,देवरिया:- बरहज स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोरोना वार्ड की व्यवस्था देखने अचानक मंगलवार को दोपहर राज्य मंत्री नीरज शाही के साथ बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान पूरे लाव लश्कर के साथ बरहज स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुँच कर मरीजो एवं सुविधाओं का हाल जाना व भर्ती मरीजों को हॉस्पिटल द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी तीमारदारों से ली , चिकित्साधिकारी डॉ अजय पाल व फार्मेसिस्ट विनोद गुप्ता से कोरोना वार्ड की व्यवस्था व बचाव हेतु संसाधनों की जानकारी ली, सांसद श्री पासवान ने चिकित्सकों की कमियों को शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया वही राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि स्वास्थकेन्द्र में शीघ्र ही डिजिटल एकसरे व अल्ट्रासाउंड मशीन सहित सभी आवश्यक संसाधनों से स्वास्थकेन्द्र को सुसज्जित किया जाएगा जिससे आमजन को इलाज हेतु कही अन्यत्र न जाना पड़े।इस दौरान भाजपा नेता अमरेंद्र गुप्त,नरेन्द्र मिश्रा पप्पू, सुनील पासवान ब्लॉक प्रमुख,शिव सहाय बरनवाल,कृष्णमोहन पाठक,सतीश जायसवाल, संजय सिंह,अंगद तिवारी,सभासद अनुपम तिवारी,सचिन शुक्ला,अभयानंद तिवारी,मुकेश पटेल,संजय वर्मा,दीपक सिंह गब्बू,राजकुमार गुप्ता, दयानन्द पासवान, रामवृक्ष यादव आदज प्रमुख रहे।


शिवाकान्‍त तिवारी