*सलेमपुर में साइबर धोखाधड़ी का एक और कारनामा*

सलेमपुर, देवरिया : अभी प्राइवेट शिक्षिका सीमा पांडेय के दो बैंक खातों से अवैध तरीके से की गई निकासी को दस दिन भी नहीं बीते कि एक और मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमपुर विकास क्षेत्र के ग्राम उरदौली निवासी पुरंजय कुशवाहा पुत्र प्रेमचंद कुशवाहा शहर के ही एक निजी विद्यालय में अकाउंटेंट का कार्य करते हैं जिनका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेमपुर में है। खाताधारक अपने खाते के गुगल पे से रू. 2000/- का भुगतान 13 जून को किया। खाते से धनराशि कट गई पर धन प्रेषक और प्राप्तकर्ता किसी को नहीं मिला। गूगल कस्टमर केयर से बात होने पर रूपये तो नहीं आए, उल्टे खाते से 35123 रुपये और कट गये। खाताधारक बैंक, साइबर सेल, आदि का चक्कर लगा लगा कर परेशान है, परंतु अभी तक कोई , समाधान नहीं हो पाया है।