*श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना हुवा साकार*


जम्मू कश्मीर में बाल्मीकि समाज को नागरिकता मिलने पर खुशी की लहर


भाजपा नेता ने मोदी जी को दी बधाई


सलेमपुर, देवरिया। जम्मू कश्मीर में सात दशकों से भी अधिक समय से नागरिकता के अधिकार से वंचित बाल्मीकि व गोरखा समाज के लोगों को शनिवार से निवास प्रमाण पत्र मिलने लगे हैं।जिस पर  विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता राजेश रावत ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा हमेशा


गरीबों, वंचितों,जरूरतमंदों के हितों का ध्यान देती रही है।उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 A हटाकर नागरिकता के अधिकार से वंचित लोगों में एक विश्वास की आस जगा दी है। ऐसे में इस समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सरकार का यह निर्णय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनो को साकार कर रही है।


जम्मू कश्मीर में ये लोग एक लंबे समय निवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविर लगाने की मांग कर रहे थे।शासन प्रशासन द्वारा उनकी यह मांग पूरी कर निवास प्रमाण पत्र जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है।जिससे ऐसे लोगों को वहां की नागरिकता मिलने से आरक्षण सहित नौकरी व अन्य राजनीतिक अधिकारों का लाभ प्राप्त होगा।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*