भलुअनी, बरहज, थाना क्षेत्र में हुई किसान व पशु पालक की मौत
झुलसे लोगों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, तीन गंभीर
जनपद में गुरुवार की सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।वही खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई को लेकर किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। तहसील क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में बारिश के बीच बिजली गिरने से सात साल की बालिका, किसान समेत सात लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। मौत की सूचना के बाद परिवारों में मातम छा गया है। उधर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जांच भी की।
बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या हरदो निवासी अमन यादव 15 पुत्र राणा प्रताप यादव गांव के पूरब खेत में काम कर रहा था, इस बीच बिजली गिर गई और चपेट में आने से अमन की मौत हो गई। जबकि साथ काम कर रही बहन गीता सुरक्षित बच गई। वह अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर 65 पुत्र हरगुन राजभर गांव के पूरब भैंस लेकर गए थे। इस बीच बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। खुदिया पाठक निवासी पंचदेव गोड़ 55 पुत्र स्व.गोपी चन्द गोड़ खेत में काम कर रहे थे। इस बीच बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में बिजली गिर गई। जिससे खेत में काम कर रहे सहारा सिंह 45 की मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र सिंह झुलस गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी तरह भलुअनी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा में बिजली गिरने से सुदर्शन 60 पुत्र जीउत की बिजली गिरने से मौत हो गई। अपने खेत में काम कर रहे थे। बिजली गिरने से उनकी भी मौत हो गई। जबकि मदनपुर के बलराम चक में रामायण 60 पुत्र सहदेव, रामसरीखा पुत्र महातम निवासी मानू बरवा थाना भलुअनी, कमलेश यादव 20 निवासी सेल्हरापुर थाना खुखुंदू, आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*