सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षाफल में आर. एल.एकेडमी के छात्र विकास गुप्ता ने 95% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे। प्रदीप कुमार 91. 4 %, प्रgतीक कुमार 91.2 %, पाकर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
विद्यालय की ही अन्य छात्र संगीता प्रजापति 87.4%, निदा फातिमा 84.4%, आयुष मिश्रा 82%, साहिल कमर 80.7% के साथ बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय परिवार सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
आर एल एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम