आर एल एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम


सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षाफल में आर. एल.एकेडमी के छात्र विकास गुप्ता ने 95% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे। प्रदीप कुमार 91. 4 %, प्रgतीक कुमार 91.2 %, पाकर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
विद्यालय की ही अन्य छात्र संगीता प्रजापति 87.4%, निदा फातिमा 84.4%, आयुष मिश्रा 82%, साहिल कमर 80.7% के साथ बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय परिवार सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।