बरसात से सड़कों पर चलना हुआ दूभर


हाल-ए-नगर पंचायत सलेमपुर


सलेमपुर, देवरिया। सावन की पहली बरसात ने नगर पंचायत सलेमपुर की सड़कों पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर कर दिया है।कहने को आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर सुविधाओं के नाम पर हाथी के दिखावे के दांत साबित हो रहा है। गांधी चौक से अस्पताल गेट तक जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, जबकि कुछ माह पहले इन गड्ढों को ईंट के टुकड़ों से भर कर नगर प्रशासन से भुगतान भी करा लिया गया लेकिन कुछ ही महीने में वे उखड़ गए और गड्ढे बड़े होकर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।ऐसे ही तथाकथित बस स्टैंड सोहनाग मोड़ से लेकर गांधी चौक तक ओभर ब्रिज के दोनों तरफ बनी सड़क भी अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रही है लेकिन नगर प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट नही हो रहा है। सोहनाग मोड़ से सेंट जेवियर्स स्कूल तक कि सड़क कीचड़ में सनी पड़ी है जिस पर लोगों का वाहन सहित तो दूर पैदल चलना भी टेडी खीर बन गया है। इस सड़क के निर्माण का निविदा हो चुकी है लेकिन अभी तक इस पर निर्माण कार्य शुरू न होने से लोगो को बरसात के दिनों में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे नाला निर्माण का भी काम शुरू करने का नाम पर मिट्टी गिराया गया है जिससे सड़क कीचड़ में सन गयी है और लोगों का चलना बेहाल हो गया है।


चेरो मोड़ से लिटिल फ्लावर स्कूल तक सड़क पर बरसात के पानी के साथ साथ चोक पड़े नालों के पानी बह रहा है जिससे आम जन को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पूरे नगर के सभी मुहल्लों में जाने वाली सड़कें अपनी बदहाली पर आंशू बहा रही हैं। साफ-सफाई की व्यस्था भी लचर बनी हुयी है।सड़को के किनारे जगह-जगह कूड़े के लगे अम्बार अनेक प्रकार के संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। आमजन त्रस्त व नगर प्रशासन मस्त है।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*