भाजपा के नीतियों से आमजन परेशान - रामजी गिरि


पेट्रालियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रसियों ने सौंपा ज्ञापन


सलेमपुर, देवरिया ।प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के सभी खंड विकास कार्यालयों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ।


सलेमपुर में ज्ञापन सौंपने के पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव रामजी गिरि ने कहा कि भाजपा शासन में आमजन का जीना दूभर हो गया है, डीज़ल ,पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते महंगाई चरम पर है । कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ अभियान चला रही है ,आमजन को न्याय दिलाकर ही चुप बैठेगी ।इसके बाद खंड विकास कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा ।


इस दौरान डॉ धर्मेंद्र पांडेय, दीनदयाल प्रसाद ,रामविलास तिवारी ,बदरे आलम ,दिलीप प्रताप सिंह ,प्रेमलाल भारती, शिवशंकर गौतम ,डॉ याहिया अंजुम , लालसाहब यादव ,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।लार में वशिष्ठ मोदनवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ।इस दौरान बालचन्द्र पटेल ,राहुल पांडेय ,रियासत अली ,काशीनाथ मिश्र ,अभिषेक पांडेय ,मो फ़हद ,कृष्णा तिवारी ,शमशेर सिंह चौहान ,अनीसुर्रहमान ,मो जफर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*