*भाजपा नेता पर चली गोली, बचे बाल बाल*


घर जा रहे नेता पर हुआ हमला थाने पहुंचे विधायक व कार्यकर्ता


सलेमपुर,देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता पुनीत शाही बुधवार की देर शाम सलेमपुर से अपने पैतृक गांव खरवानीय जा रहे थे कि अभी पिण्डी इंटर कालेज के पास सड़क पर बनी ब्रेकर पर जैसे ही गाड़ी की गति धीमी हुयी कि घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने फायर झोंक दिया जिसमें भाजपा नेता बाल बाल बच गए।
घटना की जानकारी फोन पर लार पुलिस को दी।घटना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात में जुट गयी।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गयी।लार थाना अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है बदमाशों का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक काली प्रसाद सहित भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।विधायक काली प्रसाद ने थाना अध्यक्ष व जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि घटना में संलिप्त बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय।
घटना की निंदा करते हुए आर एस एस के वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता का हाल चाल जाना व घटना की कड़ी निंदा की तथा प्रशासन से तत्काल अपराधियो को गिरफ्तार करने की मांग की।
भाजपा नेता विनय पाण्डेय ने हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे लगातार हमले पर प्रशासन संज्ञान ले और कार्यवाही करे।


*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय*