भगवान का दूसरा रूप गुरु होता है- ईश्वर दत्त पाण्डेय



गुरु के बिना जीवन की सार्थकता असंभव


सलेमपुर,देवरिया। गुरु पूर्णिमा पर गुमटही में आयोजित एक कार्यक्रम में ईश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि गुरु ईश्वर का दूसरा रूप होता है।मानव जीवन में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है।गुरु के बिना जीवन की सार्थकता सिद्ध नही हो सकती।गुरु के प्रति सेवाभाव के साथ साथ समर्पण का भाव होना अति आवश्यक है।
गुमटही निवासी रामबहादुर पाण्डेय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरु का पूजा अर्चना कर लोगों को भोजन कराए।इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी गुरु श्री चरणों मे शीश नवाकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किए।और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किए।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*