*बूथ सत्यापन का कार्य हुआ सम्पन्न*


_सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय_


सलेमपुर,देवरिया।भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा 31 जुलाई को प्रत्येक बूथ का सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया। मण्डल प्रभारी बिंदा कुशवाहा ने सेक्टर पुरैना में बूथ सत्यापन कर कहा कि मजबूत बूथ से संगठन को मजबूती मिलती है।बूथ स्तरीय कमेटियों के सत्यापन के साथ ही बूथ कमेटियों को और भी सशक्त बनाने की रणनीति तैयार की गई।सेक्टर प्रभारी तारकेश्वर नाथ तिवारी ने सेक्टर बरठी का सत्यापन किया।उन्होंने भरे हुये प्रोफार्मे की जांच की।उक्त अवसर पर मण्डल मंत्री अजय दुबे वत्स,अनूप मिश्रा,अनूप उपाध्याय, राकेश दुबे,सुमित मिश्रा ,उक्त अवसर पर धर्मप्रकाश पांडेय,पुरुषोत्तम दुबे,रवि कुशवाहा, अखिलेश कुमार,उपेंद्र पटेल,प्रभाकर गोंड़,सन्तोष पांडेय,सुमन्त पांडेय,पन्नेलाल यादव,सोनू पांडेय,गौतम यादव,अशोक नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।


इसी क्रम में सेक्टर मधवापुर में सेक्टर प्रभारी पुनीत यादव ,सेक्टर खखडी में उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय ,मूसैला में सम्पूर्णानन्द कुशवाहा,रामपुर बुजुर्ग में शेषनाथ भाई, भीमपुर में रविन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बूथ सत्यापन किया गया।