लखनऊः 7 जुलाई 2020 । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया जनपद हाथरस के ग्राम लाखनू से लाडपुर को जाने वाले लिंक मार्ग का नाम शहीद श्री मदन पाल सिंह के नाम से कर दिया गया है ।
जनपद हाथरस निवासी शहीद श्री मदनपाल सिंह सी० आर० पी० एफ० छत्तीसगढ़ में सहायक उप निरीक्षक पद के पद पर तैनात थे, जो नक्सली मुठभेड़ व हमले में शहीद हो गए थे।
जनपद हाथरस के ग्राम लाखनू से लाडपुर को जाने वाले लिंक मार्ग का नाम शहीद श्री मदनपाल सिंह के नाम से किया गया : केशव प्रसाद मौर्य