सलेमपुर,देवरिया। जिले के टॉप टेन अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सलेमपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने भटवां धरमपुर निवासी हरिबंश यादव पुत्र गोरख यादव जो जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है को एक तमंचा व साढ़े पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने बताया कि गस्त पर निकली पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही।उसके उपर पूर्व में अनेक थानों में लूट,डकैती , फिरौती व हत्या के प्रयास के 42 से अधिक मुकदमे दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारीवरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार,उप निरीक्षक अनिल यादव,उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद पाण्डेय,आरक्षी केशव दुबे,शैलेन्द्र यादव,तथा रंजीत यादव रहे।
_सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय_