कूड़ा न उठने से नगरवासियों की बढ़ी परेशानी




 


बीच सड़क पर लगा कूड़े का अंबार


हाल ए नगर पंचायत सलेमपुर


सलेमपुर, देवरिया। नगर पंचायत सलेमपुर में लोगों की परेशानी थमने को नाम नही ले रही।जहाँ एक तरफ बरसात की पानी मे डूबी अनेक सड़कें वहीं कुछ कीचड़ में सनी सड़कें राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है।नगर के बीचोबीच हनुमान मंदिर के निकट ओभर ब्रिज के नीचे सोहनाग,बरहज टैक्सी स्टैंड के समीप नगर प्रशासन द्वारा कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गयी है,लेकिन दो-दो,तीन-तीन दिन तक कूड़ा न उठने से आसपास के लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के पानी मे सने कूड़े के ढेर से निकलती दुर्गंध ने जहाँ एक तरफ स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है वहीं उधर से गुजरने वाले लोगों का चलना भी दूभर कर दिया है।


भाजपा के युवा नेता प्रतीक कुमार मिश्रा ने कहा कि ओभर ब्रिज के नीचे कूड़ा उठाने की व्यवस्था नगर प्रशासन द्वारा की गयी है लेकिन सफाई कर्मचारियों के लापरवाही के चलते दो दो दिन तक कूड़े का अंबार लगा रहता है जिससे निकलने वाली दुर्गंध से अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।प्रतीक कुमार मिश्रा ने आगे कहा कि जहाँ पूरा देश कोरोना के संक्रमण की मार झेल रहा है,और लोगों को एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर रहने व साफ सफाई का विशेष ध्यान देने पर देश व प्रदेश की सरकार बल दे रही हैं,वहीं नगर प्रशासन सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा है।


बरसात के पानी मे लबालब डूबा चेरो रोड तो कीचड़ में सना सोहनाग मोड़ से सेंट जेवियर्स स्कूल वाली सड़क तो गांधी चौक से अस्पताल तक जाने वाली मुख्य सड़क में बने गड्ढे व नगर के साफ सफाई की लचर व चरमराई व्यवस्था विकास कार्यों की पोल खोलती नजर आ रही है।जगह-जगह पहले से लगे वाटर कूलर खराब व बन्द पड़े हैं,शौचालय व मूत्रालय की समुचित व्यवस्था न होने से नगर वासियों सहित बाहर से आने जाने वाले लोगों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करने पर विवश कर रखा है।जनता त्रस्त व नगर प्रशासन मस्त।जनता की बढ़ती मुसीबतों से बेखबर नगर प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा में सो रहा है।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*