सीओ दफ्तर व कोतवाली से पाए गए सात कोरोना पॉजिटिव
*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय द्वारा*
सलेमपुर ,देवरिया। लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आये दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है,जो थमने का नाम नही लेता।कोरोना वायरस विदेश से चलकर महानगरों से होते हुए नगर,कस्बे व गांव तक पहुंच गया है।जिससे सामुदायिक संक्रमण का खतरा मंडराता नजर आ रहा है।आज सीओ दफ्तर सहित कोतवाली सलेमपुर में सात पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके चलते सीओ आफिस व कोतवाली परिसर को सील कर दिया गया है।इसके पहले तहसील ,अस्पताल,टाउन एरिया आफिस एंव केनरा बैंक कोरोना के चलते सील किये जा चुके हैं।सीओ दफ्तर के एक व कोतवाली के छः पुलिस कर्मी बृजेश यादव,अमरेश सिंह,सोनू यादव,गुंजन सिंह,राजेन्द्र यादव,वीरेंद्र कुमार,विमन प्रसाद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
स्थानीय सीएचसी में स्थापित की गयी कोविड19 के प्रभारी ने कहा कि मरीजों को जिला संरक्षण केन्द्र भेज दिया गया है।
सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि सिपाहियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीओ आफिस व कोतवाली परिसर को सील कर दिया गया है।
नगर के चेयरमैन जे पी मद्धेशिया के निर्देश पर सीओ आफिस सहित कोतवाली परिसर को सेनेटाइज किया गया।
*कोरोना के चलते सी ओ आफिस व कोतवाली परिसर हुआ सील*