*कोरोना पर काबू पाने में भारत हद तक सफल-विजय बहादुर*



_संकृत्यायन रवीश पाण्डेय द्वारा_


सलेमपुर,देवरिया। भारतीयजनता पार्टी विधानसभा सलेमपुर का वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह के अध्यक्षता में आरम्भ हुआ।


इसके मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक रहे। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के आगे जहाँ विश्व के बड़े- बड़े देश बेदम हो गये। वही प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने अपने अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर काफी हद तक काबू पाने में सफलता प्राप्त की। केंद्र एवम प्रदेश सरकारों ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं एवम आर्थिक पैकजों के माध्यम से जनता की मदद की। इस दौरान सेवा ही संगठन के माध्यम से पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ताओ ने हर जरूरतमन्दों तक राशन व राहत तथा भोजन सामग्री एवम सरकारी योजनाओं की पहुँच को सुनिश्चित कराया।


इसके साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सीमाओं पर भी दुश्मनों के नापाक इरादों को ध्वस्त किया है।जहाँ सारी पार्टियों की राजनीतिक गतिविधियां शून्य पड़ी है वहीं भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल बैठक एवम सम्मेलनों के माध्यम से सम्पर्क बनाये हुये है। सरकार ने गरीबो को मुफ्त राशन देने की योजना बनायी पहले 3 महीने और उसके बाद नवम्बर तक सबको राशन मिलेगा। एक राष्ट्र एक राशनकार्ड की व्यवस्था की गयी। 80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण योजना के तहत लाभ मिलेगा। देश के सभी लोगो के पास मकान,शुद्ध पीने का पानी,उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सभी घरों में गैस उपलब्ध हुआ। जनधन योजना के तहत 35 करोड़ से उपर खाते खुलवाया गया।


इस लॉकडाउन में 20 करोड़ महिला जनधन खातों में पैसा आया इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 46 लाख रुपये आये। किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसानों के खातों में पैसे आये। 30 जून तक 70 लाख किसानों को 62 हजार करोड़ का ऋण दिया गया।उक्त सम्मेलन को सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा,विधायक काली प्रसाद ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन का संचालन जिलामन्त्री अभिषेक जायसवाल ने किया।


सम्मेलन में विजय कुमार दुबे,प्रमोद शाही,रामाशीष मौर्य, रमेश सिंह, श्रीनिवासन मणि, निर्मला गौतम,अम्बिकेश पांडेय,तेजपाल सिंह सोनू,रामाज्ञा चौहान,सतेंद्र मणि, पवन मिश्र एवम पार्टी कार्यालय हरैया सलेमपुर से मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,अशोक पांडेय,जयनाथ कुशवाहा,आशुतोष तिवारी,अशोक कुमार तिवारी,अजय दुबे वत्स,मनोज सिंह,रत्नेश मिश्र,सुनील यादव स्नेही,पुनीत यादव,दीपक श्रीवास्तव,अशोक कुशवाहा, अनूप मिश्रा,राजेश शाह,रवि कुशवाहा,मन्न्नजय मोर्य,रविशंकर मिश्र,राघवेंद्र पासवान,विकास गुप्ता,ज्ञान पांडेय आदि जुड़े रहे।