*लॉक डाउन का दिखा असर,सड़कों पर पसरा सन्नाटा*

_कोरोना का कहर जारी,सलेमपुर में मिले और तीन मरीज_


_पुलिस की गाड़ियां घूमती रही,अनेक वाहनों के कटे चालान_


सलेमपुर, देवरिया। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य की योगी सरकार ने त्रिदिवसीय लॉक डाउन की घोषडा की जिसका असर चारो ओर देखा गया।नगर से लेकर गांव तक चारो ओर सन्नाटा पसरा रहा।सड़को पर पुलिस के वाहन दौड़ते रहे,जगह जगह पुलिस ने उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आते हुए अनेक वाहनों के चालान भी काटे।
कोरोना का संक्रमण थमने को नाम नही ले रहा।आज सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारियों सहित एक दवा विक्रेता सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर में तैनात डॉ अरशद खान व फार्मशिस्ट सत्यनारायण यादव व दवा विक्रेता ज्ञानेश्वर सिंह कोरोना संक्रमित पाये गए।बतादें कि इसके पूर्व अस्पताल के ही कर्मचारी अभिषेक यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे।जिनका इलाज जिला अस्पताल देवरिया में चल रहा है।इसी अस्पताल के स्टाफ नर्स शिवांगी मिश्रा जिनकी डियूटी सेंट्रल एकेडमी देवरिया में लगी थी वह भी कोरोना संक्रमित पायी गयी थी।जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर को सील कर दिया गया था।पुनः तीन दो कर्मचारियों व एक दवा विक्रेता सहित तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगर सहित आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
कोरोना मरीजों की संख्या में दिन पर दिन बढोत्तरी देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीन दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषडा पहले ही कर चुकी है।इसका पालन कराने के लिए प्रशासन के लोगों ने कमर कस ली है।आज लॉक डाउन के दूसरे दिन भी प्रशासन सख्ती बरतते हुए इसका उल्लंघन करने वालों के चालान काटे।स्थानीय पुलिस नगर क्षेत्र सहित आस पास के चट्टी चौराहों व गांवो में भ्रमण कर लोगों को लॉक डाउन का उल्लंघन न करने की अपील भी की।नगर में पुलिस की पैदल टुकड़ी बस स्टैंड,सोहनाग मोड़,गांधी चौक होते हुए अस्पताल गेट तक पैदल मार्च कर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।इस दौरान उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस कड़ाई के साथ पेश आयी और अनेक वाहनों के चालान काटे।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*