लॉक किया गया सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र


*स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अस्पताल परिसर लॉक*


_सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पसरा सन्नाटा_


_स्थानीय मरीजों की बढ़ी मुश्किलें_


सलेमपुर,देवरिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पूरे अस्पताल परिसर को लॉक कर दिया गया है।जिससे आसपास के मरीजों की मुसीबत बढ़ गयी है।पिछले दो दिन पहले अस्पताल के है एक कर्मचारी अभिषेक यादव बेसिक हेल्थ वर्कर के पद पर तैनात थे जिनको कोरोना संक्रमित पाए जाने से पूरे अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी । यही नही यहीं की स्टाफ नर्स शिवानी मिश्रा जो स्टाफ नर्स हैं,इनकी डियूटी सेंट्रल एकेडमी देवरिया में लगी थी जहां कोरोना के मरीजों के लिए


तात्कालिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।इनमें भी कोरोना के लक्षण देखे जाने पर जांच कराया गया तो इनमें भी कोरोना का संक्रमण पाया गया।


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर के दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पूरे अस्पताल कर्मचारियों सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।इनका इलाज करने का साथ साथ कोरोनटाईन किया जा रहा है और साथ ही अस्पताल परिसर को लॉक कर दिया गया है जिससे मरीजो की मुसीबतें बढ़ गयी है।


अस्पताल के कर्मचारियों व आसपास के दवा विक्रेताओं सहित साठ लोगो के सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है, देखना है कोरोना अपना कहर कितना फैलता है।मुख्य तौर पर इन कर्मचारियों के संपर्क में आये उन सभी लोगों का कोरोना जांच के लिए भेजा गया है जो किसी प्रकार से इनके संपर्क में आये है।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*