नगर पंचायत की सड़कों पर चलना हुआ दूभर


चेरो रोड पानी मे लबालब डूबा


सलेमपुर,देवरिया। नगर पंचायत सलेमपुर के विकास कार्यो की पोल खोलता बरसात का पानी।चेरो रोड एच डी एफ सी बैंक से लेकर आगे लिटिल फ्लावर स्कूल तक सड़क पर लबालब पानी भर गया है जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।वार्ड नम्बर ग्यारह निवासी संजय सिंह व आदित्य उर्फ वतन सिंह ने कहा कि हल्की बरसात में भी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।पानी निकासी के लिए बनाई गयी नाली चोंक होकर बरसाती पानी के साथ साथ गंदा पानी भी सड़क पर फैल जाता है।उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत भी नगर पंचायत कार्यालय में की गयी लेकिन नगर पंचायत की लापरवाहियों के चलते लोग मुसीबत झेलने पर विवश हैं।


यही हाल सोहनाग मोड़ से लेकर जी एम स्कूल के आगे तक वाली सड़क का है।जो बरसात हो जाने के बाद लबालब कीचड़ व पानी मे सन जाती है।जिससे लोगों को उधर से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।नाली बनाने के लिए सड़क के किनारे गड्ढे खोदे गए है और मरम्मत के लिए सड़क पर मिट्टी गिराया गया है जो बरसात के पानी मे सरोबार होकर लोगो का चलना दूभर कर दिया है।
इसी प्रकार गांधी चौक से अस्पताल तक जाने वाली सड़क का है।सड़क के बीच बीच मे बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दी रहे हैं।इस सड़क पर कुछ महीने पहले नगर पंचायत द्वारा ईंट तोड़कर गड्ढों को भरा गया था जो कुछ ही महीने में उखड़ गया है।


नगर पंचायत के अनेक वार्डो में सड़क व नाली की स्थिति यही है जिससे लोग भारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं।हल्की बरसात से भी नगर वासियों की परेशानी काफी बढ़ जाती है।शौचालय व मूत्रालय की समुचित व्यवस्था न होने से भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यही नही नगर वासियों की सुविधा के लिए पहले से लगाए गए वाटर कूलर भी जगह जगह खराब पड़े हैं।पूरे नगर में समस्याओं के अम्बार लगे हैं लेकिन नगर प्रशासन का ध्यान इधर नही जाता।माने नगर पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहे हों।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*