पीएम मोदी ने सौंपी इलाके को चौधर निभाना आपकी जिम्मेदारी : चौ० औम प्रकाश धनखड


--प्रदेश अध्यक्ष चौ० औमप्रकाश धनखड़ ने किय बादली हलके के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित


-- कारिगल के शहीदों को किया नमन,


अटल जयंती पर हर गांव व वार्ड में त्रिवेणी रोपित करने का किया आहवान कहा पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस क्षेत्र की बात का बड़ा करते हुए चौधर सौंप दी हैं, अब चौधर को संभालना हर रास्ते को सफलता की ओर लेकर जाना आप सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। जिसने भी इस क्षेत्र को मान सम्मान दिया है, इस क्षेत्र ने उसका हमेशा बड़ा नाम किया है। प्रदेश अध्यक्ष चौ० औम प्रकाश धनखड़ ने एमआर हसनपुर स्कूल के प्रांगण में बादली हलके के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोिधत करते हुए यह बात कही। चौ० औम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश भाजपा की बागडोर सौंपने पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का आभार प्रकट किया।


चौ० औम प्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमिकन है और बीजेपी और धनखड़ है तो उपलब्ध है। कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को हटाना, तीन तलाक की कुप्रथा खत्म करना माननीय सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से राम मंदिर निर्माण का कार्य करवाना ऐसे कार्य हैं जो पीएम मोदी ही कर पाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आप पर अपना भरोसा जताया है, अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि बरौदा उपचुनाव हो या अन्य कार्यक्रम बादली हलके और झज्जर की हाजिरी मजबूत रहनी चािहए।


चौ० औम प्रकाश धनखड़ ने कारिगल शहीदों को नमन करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने  जय जवान और जय किसान के नारे को सार्थक करने का ऐतिहासिक कार्य किया। अटल जी को सच्ची श्रद्धाजंलि यहीं होगी कि हम सब प्रदेश के प्रत्येक गांव व शहर के प्रत्येक वार्ड में उनकी पुण्य तिथि 16 अगस्त को त्रिवेणी के पौधे रोपित व पोषित करने का संकल्प लेकर अटल जी को याद करें।


चौ०औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कोरोना से अपने व अपने परिवार को सुरिक्षत रखें, फेस मास्क जरूर पहने, हाथ धौते रहें। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा की मेरे दरवाजे सभी कार्यकर्ताओं के लिए खुले हैं। किसी भी समय आओ आप भी आमजन की सेवा के लिए अपने दरवाजे हमेशा खुले रखो। मेहनत की पराकाष्ठा , धैर्य और हिम्मत से कार्य करते रहें, पार्टी आपका ध्यान रखेगी।


कार्यक्रम में पंहुचने पर समाजिक,धार्मिक, शैक्षणिक संगठनों, ग्राम पंचायतों,अखाड़ों और कार्यकताओं ने प्रदेश का अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन किया। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, दिव्यांग आयोग के आयुक्त दिनेश शास्त्री जी दोनो जिला महामंत्री अनिल शर्मा जी व सिमा दहिया,राजेंद्र शर्मा जी, जी,जिला उपाध्यक्ष संजीव कादियान , नरेंद्र जाखड़ जी, सोमवीर पंघाल जी, नरेंदर कुकडौला जी ,रामहेर लोहान जी,आनंद सागर, लीलू पहलवान, पूर्व मंत्री कांता देवी, विक्रम कादियान, डॉ राकेश कुमार, ,सतेन्द्र परमार जोगेंद्र अहलावत, संत सुरेहती, सुनिल कादियान, मनीष नंबरदार, बिजेंद्र मांडौठी,उमेश नंदवानी, केडी शर्मा, सोमबीर कोडान, मंडल अध्यक्षों सहित पार्टी के
पदाधिकारी व सभी ज्यैष्ठ, श्रैष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।