आज बी. एन. इण्टर कालेज के पास मझौलीराज,सलेमपुर में अग्नि शमन केन्द्र का शिल्यान्यास करते हुए सलेमपुर सांसद माननीय रविन्द्र कुशवाहा जी, विधायक माननीय काली प्रसाद जी ,पुलिस अधीक्षक श्रीमान श्रीपति मिश्र, जी ने भूमि पूजन का कार्य कर विकास की नई दिशा की तरफ अग्रसर होकर कार्य किये क्षेत्रिय बिधायक काली प्रसाद ने कहा कि विकास की योजना पर सदैव कार्य करूँगा क्षेत्र का विकास मेरा लक्ष्य हैl देश मे नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश में योगी आदित्य नाथ जी की सरकार ने विकास के रास्ते को खोल दिया है जिसका लाभ जनता को सिधे प्राप्त होगा ईस भूमि पूजन मे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक पाण्डेय जी, त्रिपुणायक विश्वकर्मा जी, कुंज बिहारी सिंह जी,जयनाथ कुशवाहा जी, संजय दुबे जी ,कमलेश तिवारी जी, सुनील गुप्ता जी कन्हैया लाल जायसवाल जी,प्रभाकर दूबे वेदप्रकाश दूबे जी उमाकांत मिश्र जी, अजय दुबे जी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।
सांसद ने किया अग्नि शमन केन्द्र का शिल्यान्यास