*सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में लटका ताला*


_कोरोना के कहर से नही दिखा भक्तों में उल्लास_

सलेमपुर,देवरिया। सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में ताला लटका रहा जिससे उनमें उल्लास नही दिखा।तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सख्ती बरत दिया जिससे भक्तों की भीड़ नही उमड़ पाया।मझौली राज स्थित बाबा दीर्घेश्वर नाथ मंदिर में क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामीण इलाके से भारी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए जाते हैं।महाभारत काल के अश्वस्थामा के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव की पूजा अर्चना यहां करता था।
सोहगरा स्थित भगवान शंकर के मंदिर में जहां के बारे में दंत कथा प्रचलित है कि बाणासुर कभी यहां पूजा अर्चना किया करता था।इस मंदिर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा है लेकिन आज कोरोना के डर से बहुत कम संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।
नगर के बीचोबीच स्थित मुरली मनोहर मंदिर व अन्य दूसरे शिवालयों में भक्तों की बहुत कम भीड़ देखी गयी।लोग गांवो में स्थित शिव मंदिरों में पूजा पाठ कर भगवान शंकर की आराधना किए।जबकि सावन मास में शिवालयों में श्रद्धालुओं व भक्तों का जनसैलाब उमड़ता रहा।इस बार कोरोना के चलते भक्तों में बहुत कम उतसाह देखने को मिला।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*