सलेमपुर, देवरिया। भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा एक बैठक का आयोजन हरैया पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयी। मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने बताया कि आज पार्टी के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पार्टी के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर एक वृक्ष लगाकर के मनाया जाय साथ ही वृक्ष पालक का चयन करना है जो वृक्ष की देखभाल कर सके।पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पांडेय ने कहा कि बूथ स्तर पर सामाजिक दूरी एवम सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए कार्यक्रम को आयोजित किया जाय।
इस कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी अशोक कुमार तिवारी को बनाया गया।
जयनाथ कुशवाहा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देवतुल्य कार्यकर्ताओ के द्वारा की गई जनता की सेवा अतुलनीय है।
उक्त अवसर पर ओमप्रकाश यादव,रविन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश उपाध्याय, आशुतोष तिवारी, धनन्जय चतुर्वेदी, कन्हैया मिश्रा, बृजेश कुशवाहा, अनूप मिश्रा, पुनीत यादव, अजय दुबे वत्स,दीपक श्रीवास्तव, ज्ञान पांडेय, अनिल ठाकुर, पंकज पासवान, राघवेंद्र पासवान, विपिन सिंह, रत्नेश मिश्रा, जयप्रकाश गोंड़ आदि उपस्थित रहे। साथ ही कानपुर में शहीद हुये आठ पुलिसकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त करने के पश्चात बैठक का समापन किया गया।
_संकृत्यायन रवीश पाण्डेय_