संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम सम्पन्न



ब्लाक सभागार सलेमपुर में आयोजित आयोजित हुआ कार्यक्रम


सलेमपुर, देवरिया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम सलेमपुर के खंड विकास कार्यालय में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवरिया  अमित किशोर ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो रही है। इसके अंतर्गत सभी ग्राम प्रधान थर्मामीटर खरीद ले,इस अभियान में सफ़ाई कर्मियो की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।गांवों में छिड़काव कराना अति आवश्यक है।इसमें इंडिया मार्का 2 का उपयोग बहुत जरूरी है।पानी उबाल कर पीने की जरूरत है। वृक्ष लगाना और उसका संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है।
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरनप्पा ने बताया कि फ़ांगिंग मशीन से दवा के छिड़काव के माध्यम से मलेरिया, फायलेरिया, काला ज्वार,डेंगू के मच्छरों के समूल नाश करना है।नालियों को साफ रखना है जिससे पानी एक जगह इकठ्ठा न हो।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीबी शाही ने बताया कि टीकाकरण बहुत जरूरी है जन जागरूकता अभियान एक महीने चलेगा,गोष्ठी के माध्यम से लोगो को जागरूक करना है। आशा बहु,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती घर-घर दस्तक देकर कैसे इस रोग से बचा जाय इसके बारे में जानकारी देंगी।मच्छरों का समूल नाश करना है और उनके लारवा को नष्ट करना है।
छिड़काव और धुंआ से इनको नष्ट करना है।


बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाये।


सिर,हाथ -पांव एवम पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखे।


बुखार के समय पानी एवम अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी,शिकंजी,ताजे फलो का रस इत्यादि का अधिक सेवन करे। हल्के सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखे।


झोला छाप चिकित्सको से बचे और बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करे।


जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश पांडेय ने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए सामुदायिक शौचालय प्रत्येक ग्राम पंचायत में बन रहे है ।उन्होंने कहा कि खुले में शौच न करे,शौचालय का प्रयोग करे।मानव मल में ए0ई0एस0 के वायरस पाये जाते है।


उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी सलेमपुर ओमप्रकाश बरनवाल,जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार,उपनिदेशक कृषि ए0के0 मिश्र,क्षेत्रीय प्रबंधन आपदा समन्वयक बृजेश पांडेय ,खण्ड विकास अधिकारी राजेश गुप्ता,सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल धर द्विवेदी, डॉ एस के पांडेय,डीसी मनरेगा गजेंद्र तिवारी,ओमकार द्विवेदी,ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रविशंकर मिश्र,सुमेश्वर तिवारी,राजेश्वर नाथ तिवारी,पवन यादव,रवि कुशवाहा,गणेश गिरी,मोहन प्रसाद,आनंद प्रकाश,जैनुल अंसारी,रामप्यारे यादव,इमरान अंसारी,राजेश सिंह,शिवकुमार गुप्ता, दिनेश मौर्य,शशिभूषण मिश्र,अदिति दुबे,फरीना खातून,अजय दुबे वत्स,पुनीत यादव आदि उपस्थित रहे।


ब्लाक प्रांगण में जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आम एवम जामुन का पौधरोपण किया गया।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*