सपा मुलायाम सिंह यूथ ब्रिगेड ने एस०डी०एम० को पत्रक दिया : मारुफ अंसारी


सलेमपुर नगर के उपजिलाधिकारी को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने निम्न बिंदु पर पत्रक राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम सौपा है।


इस पत्रक में भ्रष्ट कानून व्यवस्था, बिकास दुबे की इन्काउन्टर की सी०बी०आई० जाँच कराने व मोबाईल सी०डी०आर० सार्वजनिक करने की मांग की है।


सपा के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मारुफ अंसारी ने कहाँ कि प्रदेश में वेरोजगारी बढ़ चुकी है, विजली की व्यवस्था में कोई सुधार नही है। भ्रष्टचार को बढावा प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है । बिकास के मुददे पर सड़के जर्जर है तथा हत्या , लूट , बलत्कार की घटना योगी सरकार में बढ़ी है।


ब्राम्हणों की हत्या का आरोप सपा व अन्य पार्टी पर भाजपा लगाती रही हैं लेकिन आज भाजपा सरकार में ब्राम्हण की जाति भावना से हत्या की जा रही है। जो निन्दनिय है। इस पत्रक को मारुफ अंसारी , अवनिश यादव , अजित यादव , दीपक गुप्ता , खुर्शेद आलम , मंजित यादव , इमरान रजा , मेराज अब्दुलाह ,  मंजूर आलम , आदि प्रमुख लोगो ने