सरकार की चेतावनी को दर किनार कर लोग पहुचे मंदिर



-अरविन्द पाण्डेय द्वारा
भटनी बाजार देवरिया। हमारे हिंदी दैनिक के सम्मानित पत्रकार आज भटनी के जालपा देवी मंदिर का औचक जायजा लिया वहां मंदिर पर महिलाओं का भीड़ लगा देखा और रुक कर लोगो को दूरी बनाकर करोना की महामारी से जागरूक करने का प्रयास किया,जालपा माता का मंदिर भटनी क्षेत्र का बहुत ही प्रसिद्ध माता का मंदिर है वहाँ लगभग हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है और प्रशासन का उदासीन रवैया से खतरा बढ़ने का भय है, वहां के दुकानदार भी प्रशासन की आदेश का कोई असर नही दिखाई दिया, लगभग सभी दुकानदार अपने दुकान पर बिना मॉस्क के मिले और दर्शनार्थी भी बिना मास्क के वहां दर्शन करने पहुचे थे,कोई भी प्रशासन का अधिकारी भी वहाँ नही मिला। 


सरकार के नया आदेश के अनुसार सभी दुकानदार मास्क में रहेंगे और जी भी व्यक्ति समान खरीदने आएगा उनको नही बिना मास्क के सामान देना वर्जित किया गया है और यही लापरवाही भटनी के दुकानदार कर रहे है जिससे करोना का संक्रमण वहां भी फैलने की अंदेशा देखा जा रहा है।हमारे पत्रकार ने इस बात को जिलाधिकारी को भी सूचित किया है जिससे शायद प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गयी है और प्रशासन फिर हरकत में आये और ऐसे स्थान को चिन्हित कर प्रशासन की आदेश का पालन करते हुए भीड़ न इकठ्ठा होने दे 
जिससे संक्रमण बढ़ न पाए,और अब समाज को भी स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे हम सुरक्षित रह रहे और हमारे द्वारा कोई अन्य भी संक्रमण से प्रभावित न हो सके।
(पढ़ेगा भारत तो जागेगा भारत)