*सेंटजेवीएर्स की सृष्टि ने किया जिले का नाम रोशन*


_इंजीनियर बनना है सृष्टि का सपना_


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय द्वारा*


सलेमपुर, देवरिया। सी बी एस ई 12 वी का परीक्षा परिणाम में सेंटजेवीएर्स स्कूल की छात्रा सृष्टि गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है।


सृष्टि का सपना इंजीनियर बनना है।वह आगे चलकर इंजीनियर बनना अपना लक्ष्य निर्धारित की है।सृष्टि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,परिजन व अपने शिक्षकों को देते हुए कहा कि मेरी माता व पिता संजय गुप्ता बचपन से ही बड़ी सफलता के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं।


साथ ही अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रेरणा से ही मैंने ये सफलता प्राप्त की है।विद्यालय के छात्र अभिषेक 95 प्रतिशत,सचिन 94 प्रतिशत,अंकित 93.8 प्रतिशत,सद्दाम 93.4 प्रतिशत,गौरव 93.4 प्रतिशत,स्मृति 92 प्रतिशत,साक्षी 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किये हैं।


विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के शुक्ला ने सभी सफल छात्रों को शुभकामना व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।आर एस एस के वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सेंटजेवीएर्स के छात्रो ने सराहनीय कार्य किया है।संस्थान के अन्य सभी शिक्षकों ने भी विद्यालय के सभी सफल छात्रों को शुभकामना व बधाई देते हुए उनके उनके उज्जवल व मंगल जीवन की कामना की।