समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री गुंजन यादव ने कहा कि आज के परिवेश मे जहां लोग गरीबी का जीवन जी रहे हैं वही कारोना ने तबाही मचा दिया है प्रदेश मे भ्रस्टाचार गुंडागर्दी ब्लातकार जैसी घटनाये बढ़ गयी है वही एक जातिय समिकरण के तहत लोगो को मारा जा रहा है जो रामराज्य की जगह जंगलराज कायम हो चुका है आज कारोना माहमारी आने के बाद लोग भयावह रुप से डरे हुए हैं बेरोजगारी बढ़ी है जिसका सरकार अभी तक कोई निदान नही ला सकी है। आज उत्तर प्रदेश की सरकार सभी तरह से विकास करने मे फेल हो गयी है पत्रकारो की हत्या से देश का चौथा स्तंभ भी योगी सरकार से भयभीत है गाजियाबाद की हत्या व कानपुर मे पत्रकार की हत्या एक उदाहरण बना है जो जातिय राजनिती से जुडा है। 2022 के चुनाव मे जनता भाजपा को हराकर एक स्वच्छ छबी की समाजवादी सरकार बनायेगी जिसमे प्रदेश का विकास आईना होगा।
उत्तर प्रदेश मे जंगलराज हो रहा कायम बेरोजगारी बढ़ी - गुंजन यादव