सलेमपुर नगर के शिव भंडार कटरा भगत सिंह मार्ग मे व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य रुप से जिला संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी मोंजुद रहे।
व्यापारियो को समस्याओ पर बिचार रखते हुए शिवाकांत तिवारी ने कहा कि व्यापारी समाज का अगुआ होता है इसको मजबुत बनाने के लिए सबका सहयोग होना आवश्यक है l संगठन की मजबुती सबको साथ लेकर चलने से ही संभव है l वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कहा कि मैं व्यापारी समाज के हितो की रक्षा के लिये समाजसेवा मे आया हूँ मेरा प्रयास होगा की कोई अधिकारी व्यापारी समाज का अहीत न कर पाये उसकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य है l मेराज अब्दुल्लाह ने कहा कि व्यापार मे कारोना एक बाधक बन कर उभरा है जो व्यापारी वर्ग के लिए नुकसान दायक हुआ सरकार को व्यापारी वर्ग को राहत के लिये योजना व ऋण माफी का प्रावधान करना चाहिए।
बैठक में उपस्थित तहसील उपाध्यक्ष मेराज अब्दुल्ला जिला संगठन मंत्री माननीय शिवाकांत तिवारी जी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता जी महामंत्री संजय पांडे जी युवा अध्यक्ष रवि कुमार रौनियार जी विनय कुमार तिवारी जी अफजल जी विनोद जी संजय जी गोरख प्रसाद जी मनीष गुप्ता जी मनीष रौनियार जी बसंत जायसवाल जी हरीश चंद जयसवाल जी मंगल पांडे जी राहुल पांडे जी रवि प्रताप सिंह जी अनिल जी राजेश गुप्ता जी दिनेश गुप्ता जी संजय गुप्ता जी चंद्र वर्मा जी धर्मेंद्र वर्मा जी जितेंद्र वर्मा जी। हरिशंकर गुप्ता जी गोरख प्रसाद जी गौरव पांडे जी मेवा लाल वर्मा जी संजय सिंह संजय सिंह जी रामाज्ञा पटवा जी अनिल गुप्ता जी विनय कुमार जी संजय जी विश्वनाथ तिवारी जी अखिलेश पांडे जी रवि शंकर गुप्ता जी वेद प्रकाश जी बलराम जी विनोद मद्धेशिया जी उपस्थित रहे।
-शिवाकांत तिवारी