अब 19 अगस्त तक बंद रहेगा हाईकोर्ट


प्रयागराज। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देख इलाहाबाद हाई कोर्ट अब 19 अगस्त तक बंद रहेगा। इस दौरान हाईकोर्ट में केवल अतिआवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी, साथ ही शारीरिक रूप से मुकदमों का दाखिला भी नहीं होगा।


प्रयागराज की प्रधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश और लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट को 19 अगस्त तक बंद रखने का फैसला मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन के अनुरोध पर लिया है। निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए पूर्व में जारी आदेश को संशोधित कर दिया गया है।


कोरोना संक्रमण के कारण पिछले सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ को बंद किया गया था। कोर्ट में 17 अगस्त से काम होना था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए कोर्ट को तीन दिन और बंद करने का निर्णय लिया गया है।