भारी वर्षा से सड़क और नाली हुआ जाम, लोगो की दिक्कते बढ़ी


सलेमपुर नगर पंचायत मे भारी वर्षा से बरसात का पानी सड़को पर जल जमाव की तरह लग गया है जो नगरवाशियो के लिये चिंता का बिषय है सबसे बड़ी समस्या सलेमपुर के शिक्षा क्षेत्र का हब माने जाने वाला सड़क जो जी.एम. एकेडमी, सेंट जेवियर्श स्कूल ,बचपन स्कूल ,स्कालर्श पब्लिक स्कूल,मदर टेरेशा, स्कूल नवजीवन स्कूल, होते हुए जनता इंटर कालेज चकरवा को जाता है वह पानी से पुरी तरह डूब चुका है।


इस क्षेत्र के लोग पानी मे चलकर अपना घर का विशेष कार्य निपटाने के लिये मजबूर है इस सड़क मे सबसे अधिक गड्ढे बने है नाली नही होने के कारण जल जमाव समाप्त होने का नाम नही ले रहा इससे पूर्व के वर्ष 2019 मे इसी प्रकार जल जमाव हुआ था जिससे कई परीवार के सदस्य बीमार भी हुए इस वर्ष की वर्षा ने पुँह लोगो को बीमारी से भयभीत कर दिया है। जब गुरुकुल वाणी के शिवाकांत तिवारी लोगो से वार्ता किया तो पता चला की ग्राम बिकास अधिकारी व नगर पंचायत के अधिकारी ने कभी इस क्षेत्र की सुध तक नही लिया है।


सलाहाबाद वार्ड के लोगो ने बताया कि नाली और सड़क बनना अति आवश्यक है क्योकी यह अर्धनगरिय क्षेत्र है जब तक ये कार्य संभव नही होगा तब तक यहा लोग हैजा, मलेरिया, स्किन संक्रमण, कारोना जैसे रोग से ग्रसीत होंगे। अर्धनगरिय सलाहाबाद क्षेत्र की आभा तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी देवरिया से बात हुई थी नगर पंचायत सलेंमपुर ने इसके निदान का आश्वाशन दिया है उम्मीद है कि निदान हो जाय।