गोबर रखने को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नी घायल


_घर के सामने घूरा रखने को लेकर कर हुआ मारपीट_
*रवीश कुमार*
सलेमपुर, देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा में घूरा रखने के लिए मना करने पर दो पक्षों में हुयी मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गए।घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर पहुंचाया गया जहाँ उनका प्राथमिक इलाज किया गया।


सोनबरसा निवासी रामप्रीत पाल के घर के सामने गांव के ही मल्लू पाल ग्राम समाज के जमीन में पशुओं का गोबर एकत्रित करते थे।जिसके लिए रामप्रीत अनेक बार मना कर चुके थे लेकिन उनके मना करने का कोई प्रभाव मल्लू के उपर नही पडा और घूरा रखने के काम करते रहे।आज तड़के सुबह करीब पांच बजे जैसे ही अपने पशुओं का गोबर रामप्रीत के घर के सामने रखने गए कि उसने गोबर रखने के लिए मना किया और इसी बात को लेकर दोनों लोगों में कहा सुनी होने लगी।देखते ही देखते यह कहा सुनी मारपीट में बदल गयी। और मल्लू व उनके सहयोगियों ने रामप्रीत को मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिए।बच बचाव करने गयी रामप्रीत की पत्नी को भी गहरी चोट आयी। खून से लथपथ रामप्रीत को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किये।अस्पताल से मुलाहिजा कराकर रामप्रीत थाना कोतवाली सलेमपुर जाकर आरोपियों के नाम प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।


समाचार लिखे जाने तक दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही हो सका था।जब इस संदर्भ में कोतवाली सलेमपुर के प्रभारी निरीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।