रक्षाबंधन का त्योहार एक प्रमुख त्योहार है यह भाई बहन के रिस्तो के लिये माना जाता है। लेकिन कारोना महमारी ने एक नई आफत लाकर लोगो मे भय पैदा कर दिया है बाजार मे चहल- पहल कम दिखाई दे रही है हर वर्ष की तरह 2020 के त्योहार मे लोगो के उत्साह को कम कर दिया है भगवान श्री कृष्ण ने अपने भाई होने का फर्ज निभाया था और द्रोँपती की लाज बचाकर सिद्ध कर दिया था की एक धागे का महत्व क्या होता है। यह त्योहार भाई बहन के सम्मान का त्योहार माना जाता है। इस रक्षाबंधन को बहन अपने भाई की हाथ की कलाई पर राखी बाधकर उसकी रक्षा की सलामती की प्रभु से बिनती करती है जिससे बहन की रक्षा भाई कर सके यह हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार माना गया है यह श्रावन के महीने मे त्योहार मनाया जाता है। परंतु इस साल कारोना ने भाई बहन के आवागमन को बाधित कर दिया त्योहार का उत्साह भी कम है कई बहनो ने अपने भाई को कारोना से बचाव करने और घर पर रहने की भी सलाह दी है जिससे भाई की सुरक्षा हो सके।
कारोना ने रक्षाबंधन को किया फिका, बाजार की रौनक हुई कम