*किसानों की चिंता सिर्फ़ कांग्रेस को - डॉ धर्मेंद्र*


यूरिया की काला बाजारी व महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन


*रवीश पाण्डेय*


सलेमपुर, देवरिया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूफ़रिया की कालाबाजारी और महंगाई के खिलाफ अपने मांगों का पत्रक तहसील मुख्यालय पर जाकर तहसीलदार को सौंपा ।


इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि किसानों की चिंता सिर्फ़ कांग्रेस को  हैं ।आज यूरिया की महंगाई और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं । खाद के न मिलने से फसल बर्बाद हो रही है ।


ब्लॉक प्रभारी वशिष्ठ मोदनवाल ने कहा कि किसानों की फसल अति बारिश और जलजमाव से नष्ट हो गई है ।इसके मुआवजा की व्यवस्था भाजपा सरकार नहीं कर रही हैं ।किसान इसको लेकर परेशान हैं ।जिला सचिव संजय गुप्ता ने कहा कि किसानों की लड़ाई कांग्रेसजन पूरी मजबूती से लड़ रहे हैं । ज्ञापन सौंपने वालों में  जिला महासचिव  संगिता देवी, रामविलास तिवारी ,बालचंद्र पटेल ,लालसाहब यादव ,शमसुल आजम , भागीरथी प्रसाद ,नसीम अंसारी ,नौशाद अख्तर बब्लू भाई ,प्रेमचंद वर्मा ,विश्वविजय सिंह बघेल ,कृष्णा तिवारी ,राजन तिवारी ,गणेश मिश्र ,सुरेंद्र यादव ,दयाशंकर यादव ,गंगासागर मिश्र , आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।