_नगर में अनेक शिक्षक पढ़ा रहे कोचिंग_
*रवीश कुमार पाण्डेय*
सलेमपुर,देवरिया। कोरोना कहर के चलते जहाँ एक तरफ सरकार शिक्षण संस्थानो व कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी कर रखा है वहीं दूसरी तरफ नगर के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों द्वारा सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए छात्रों को एक जगह एकत्रित कर शिक्षण कार्य (कोचिंग) किया जा रहा है। बतादें कि पिछले लगभग छह माह से कोरोना संक्रमण के चलते सभी शिक्षण संस्थान व कोचिंग संस्थान बन्द चल रहे हैं।एक जगह क्लास में छात्रों को एकत्रित कर कार्य करने से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाएगी जिसके चलते सभी संस्थानों को बंद रखने का सरकार ने निर्देश जारी कर रखा है लेकिन सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते कोचिंग शिक्षक व शिक्षण संस्थानों के अध्यापक।
सलेमपुर नगर के अनेक वार्डो में प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षकों द्वारा किराये पर छोटा एक कमरा लेकर छात्रों को बुलाकर धड़ल्ले से शिक्षण कार्य किया जा रहा है जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकारी महकमे में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समय रहते इसे संज्ञान में लेते हुए रोक नही लगाया गया तो वह दिन दूर नही जब कोरोना का कहर घर घर पहुंचकर लोगों को संक्रमित कर अपने आगोश में ले लेगा।