कोरोना के नाम पर स्वास्थ्य विभाग लूट रहा डेढ़ लाख रुपया-जे०पी०मद्धेशिया

_शासन से नही मिल रहा नगर पंचायत को धन_


_धन के अभाव में नही हो पा रहा विकास कार्य व भुगतान_


*रवीश पाण्डेय*


सलेमपुर,देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर में विकास के सभी कार्य ठप पड़े हैं,कारण है नगर पंचायत आर्थिक संकट से गुजर रहा है,कोष खाली पड़ा है,ठेकेदारों को भुगतान के लिए धन नही है,उपरोक्त बातें सलेमपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष जे० पी० मद्धेशिया ने कहा।आलम यह है कि सलेमपुर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों के घरों,दरवाजों व गरीब बस्तियों में झोपड़ियों के अंदर तक बरसात का पानी महीनों से घुसा पड़ा है जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है।


भठवा धरमपुर,पिपरा मोहन,टीचर कालोनी,सुगही आदि वार्डो में बरसात का पानी पिछले कई सप्ताह से भरा पड़ा है।चेरो रोड बरसाती पानी मे लबालब डूबा पड़ा है,यही हाल सोहनाग मोड़ से नगर से सटे गांव गुमटही,चकरवा आश्रयदास,भीमपुर,सिसवा दीक्षित आदि गांवो को जाने वाली सड़क ईचौना में जी०एम०एकेडमी व सेंटजेवीएर्स स्कूल तथा स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल तक पूरा रोड़ बरसात के पानी में महीनों से लबालब डूबा पड़ा है लेकिन नगर प्रशासन के कानों पर जू तक नही रेंगता।पूरे नगर पंचायत में टुटी सड़क व जल निकासी के लिए बनाई गई नालियां चोक होकर ओभर फ्लो होकर सड़क पर बजबजा रही हैं।नगरवासी अनेक संक्रामक बीमारी के चपेट में आने को विवश हैं।


नगर पंचायत अध्यक्ष जे०पी०मद्धेशिया से संवाददाता रवीश पाण्डेय व समाजसेवी सुनील पाण्डेय ने जब नगर की समस्याओं पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टाउन एरिया का कोष खाली पड़ा है शासन स्तर से धन आवंटित नही हो रहा है, पिछले जो कार्य हुए हैं उसके भुगतान के लिए भी कोष खाली है,कर्मचारियों का वेतन तक देने के लिए पैसा नही है।


कोबिड-19 के नाम पर डेढ़ लाख रुपये शासन द्वारा जो आवंटित किया जा रहा है वह स्वास्थ्य विभाग के लोग खा जा रहे हैं।मरीज को कोरोना संक्रमित दिखाकर जिला मुख्यालय पर बने कोबिड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया जा रहा है और दो दिन बाद कोरोना निगेटिव दिखाकर उसे घर भेज दिया जा रहा है और सरकार से मिलने वाला धन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बंदरबाट कर लूट खसोट किया जा रहा है।चारो तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है लोग परेशान हैं और सरकार चुप्पी साधे हुए है।