न०प० ने पम्पसेट लगाकर निकाला बरसात का पानी



_विधायक प्रतिनिधि के घर मे घुसा था बरसात का पानी_


*रवीश कुमार द्वारा*


सलेमपुर,देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नम्बर दस ईचौना में भरा बरसात का पानी सड़क सहित लोगों के घरों में घुस गया था।नाले चोक होकर ओभर फ्लो हो रहे थे।सेंटजेवीएर्स स्कूल,जी एम एकेडमी व आस-पास के कालोनी में बरसात का पानी भर गया था जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया था।ये खबर पिछले दिनों हमारे अखबार ने प्राथमिकता के साथ छापा था जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर प्रशासन ने पम्पसेट लगाकर पानी निकलवाया।


बतादें कि स्थानीय विधयक प्रतिनिधि आचार्य उमाकांत मिश्र का घर बरसात के पानी मे चारों तरफ से घिर गया था।घर के अंदर तक पानी घुसने लगा था।लोग छत पर रहने को विवश थे,पशु सड़क पर शरण लिए थे।मुहल्ले की सड़क जो सेंटजेवीएर्स स्कूल,जी एम एकेडमी व स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल सहित आस पास के गांवो जैसे चकरवा आश्रयदास, गुमटही, भीमपुर,सिसवा,हर्रैया सहित पिवकोल व उपनगर भटनी को जोड़ती है बरसात के पानी मे लबालब डूबी पड़ी थी जिससे राहगीरो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।इस खबर को प्राथमिकता से साथ स्थान दिया था खबर का असर दिखा व नगर प्रशासन संज्ञान में लेते हुए अपने कर्मचारियों को लगाकर पानी निकालने की व्यस्था की जिससे लोगों ने चैन की सांस ली।