भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिती सदस्य शालिनी कपूर ने कहा कि भारत का बिकास तेजी से बढ़ रहा है और विश्व स्तर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिदेशी कुटनिती का शान्दार प्रयोग किया है ज़िससे भारत देश का कद विश्व में बढा है l आज भारत सरकार ने गरीबो के लिये योजना के द्वारा लाभ पहुचाने का कार्य कर रही जिसमे आयुष्मान योजना, महिलाओ के लिये उज्जवला योजना, बिधवा पेंसन, बृद्धा पेंसन; गरीब मजदुर वर्ग के सम्मान के लिये पेंसन योजना, निशुल्क अनाज वितरण, पी एम आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत अभीयान के तहत शौचालय ,किसान सम्मान योजना, जैसे कई योजना को धरातल पर लाकर भारत के विकास मे अहम भूमिका निभाई है भाजपा कार्यकर्ता अपने सरकार के बिकास कार्यो को आम जनता के बीच ले जाकर उन्हे समझाने का प्रयास करे ज़िससे जनता जागरुक होकर देश व प्रदेश का विकास करने मे सक्षम हो सके शालिनी कपूर ने आह्वान किया कि कार्यकर्ता अपने सरकार की योजना को लोगो को बताये और लाभांवित कराने मे सहयोग करे ज़िससे भारत का बिकास हो सके l
भाजपा सरकार मे देश का बिकास सम्भव : शालिनी कपूर